Sunday, 25 March 2012

बड़ी दिलचस्प मोह्हबत बयां की उसने.....

निगाह मिलते ही निगाह झुका ली उसने,
बड़ी दिलचस्प मोह्हबत बयां की उसने,

लडखडा रहें हैं जबसे मिलें है उनसे,
लगता है आँखों से पिला दी उसने,

बुझे चिराग दिल के फिर से जल उठे,
यह किस तरह की हवा चला दी उसने,

दरो-दीवार पर लिखा लहू से नाम मेरा,
बड़ी खूबसूरत सी वफ़ा की उसने.......

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
I am very sensative and emotional type of guy, and i can't live without 3 things my love,poetry,my friends.