आ की तुझे बाँहों में क़ैद कर लूँ,
तेरे होंठों पर अपने होंठों से प्यार लिख दूँ,
सितारों की चाहत है तुझे या चाहत चाँद की,
तू कहे तो में उन्हें तेरा गुलाम कर दूँ,
फ़क़त तेरे इश्क से बढ़कर कुछ भी नहीं ज़माने में,
तेरी मोह्हबत के खातिर में खुद को बदनाम कर दूँ,
अब तो मान जा की तुझे भी मुझसे मोह्हबत है,
या में तेरी किताब में छुपी तस्वीर सरेआम कर दूँ,
सुना है की तुझे इस ज़माने का खौफ बहुत है,
तू कहे तो में इनका किस्सा तमाम कर दूँ........
No comments:
Post a Comment