खामोश जुबां की अलफ़ाज़ है शायरी,
बिछड़ी मोह्हबत की याद है शायरी,
आँखों में छुपा अश्क है शायरी,
आशिक के दिल का दर्द है शायरी,
नाकाम इश्क की धड़कन है शायरी,
बेवफा को बावफा कहने का नाम है शायरी,
टूटे दिल के जख्म की मरहम है शायरी,
निक्कमे दिल का काम है शायरी,
आवारा जिस्म की रूह है शायरी,
सनम के सितम का जवाब है शायरी,
पाक मोह्हबत की किताब है शायरी,
दास्ताँ ए मोह्हबत का आखिरी पन्ना है शायरी,
अलफ़ाज़ ए मोह्हबत की रूह है शायरी,
जज्बातों का हुजूम है शायरी....
बिछड़ी मोह्हबत की याद है शायरी,
आँखों में छुपा अश्क है शायरी,
आशिक के दिल का दर्द है शायरी,
नाकाम इश्क की धड़कन है शायरी,
बेवफा को बावफा कहने का नाम है शायरी,
टूटे दिल के जख्म की मरहम है शायरी,
निक्कमे दिल का काम है शायरी,
आवारा जिस्म की रूह है शायरी,
सनम के सितम का जवाब है शायरी,
पाक मोह्हबत की किताब है शायरी,
दास्ताँ ए मोह्हबत का आखिरी पन्ना है शायरी,
अलफ़ाज़ ए मोह्हबत की रूह है शायरी,
जज्बातों का हुजूम है शायरी....
No comments:
Post a Comment