शिकवा या शिकायत आखिर करते तो क्या करते उससे,
उसने तो मुझे कभी अपना बनाया ही न था,
नजरे दूर तलक जाके तनहा लौट आती थी,
वो परिंदा था उसका कोई एक आशियाना ही न था,
बहुत मुददतों बाद दिल ने समझा,
जो तेरी चाहत थी, उसने तो तुझे कभी गौर से देखा भी न था,
यह तो दस्तूर है मोह्हबत का अंकित,
की जिसको चाह है दिल से, उसे कभी अपना होना ही न था.......
No comments:
Post a Comment