एक दिन ऐसा भी आयेगा की तुझे भी मुझसे मोह्हबत हो जाएगी,
जिंदगी तेरी और मेरी और भी खूबसूरत हो जाएगी,
तू एक ख़त में मुझको मेरी मोह्हबत का जवाब अपनी "हाँ" में लिख भेजेगी,
उस दिन कायनात और भी खूबसूरत हो जाएगी..
मंजूर करेगा खुदा भी तेरे मेरे रिश्ते को,
उस दिन एक जोड़ी आसमान से नही,
बलकी ज़मीन पर मिलकर बन जाएगी,
वक़्त के पहियों में ताला लग जायेगा,
सारा जहाँ तेरी मेरी मोह्हबत को देखने के लिए रुक जायेगा....
मेरी जिंदगी गमगीन न होकर एक खुशनुमा चमन सी महक जाएगी,
जिस दिन तू मेरा नाम अपनी लबों से पुकारेगी,
मुझको मालूम है की जितनी नफरत से तुने नाकारा था मेरी मोह्हबत को,
तू दुगनी शिद्द्त से मेरी मोह्हबत को अब अपनाएगी,
और मुझमे खामियां न तलाश कर,
सिर्फ मेरी मोह्हबत की मिसाल दुनिया को सुनाएगी.....
जिंदगी तेरी और मेरी और भी खूबसूरत हो जाएगी,
तू एक ख़त में मुझको मेरी मोह्हबत का जवाब अपनी "हाँ" में लिख भेजेगी,
उस दिन कायनात और भी खूबसूरत हो जाएगी..
मंजूर करेगा खुदा भी तेरे मेरे रिश्ते को,
उस दिन एक जोड़ी आसमान से नही,
बलकी ज़मीन पर मिलकर बन जाएगी,
वक़्त के पहियों में ताला लग जायेगा,
सारा जहाँ तेरी मेरी मोह्हबत को देखने के लिए रुक जायेगा....
मेरी जिंदगी गमगीन न होकर एक खुशनुमा चमन सी महक जाएगी,
जिस दिन तू मेरा नाम अपनी लबों से पुकारेगी,
मुझको मालूम है की जितनी नफरत से तुने नाकारा था मेरी मोह्हबत को,
तू दुगनी शिद्द्त से मेरी मोह्हबत को अब अपनाएगी,
और मुझमे खामियां न तलाश कर,
सिर्फ मेरी मोह्हबत की मिसाल दुनिया को सुनाएगी.....
No comments:
Post a Comment